फ्रांस की न्यायिक अधिकारी ने उतारी मां गंगा की आरती, जान्हवी के तट पर किया श्रमदान 

Varanasi news
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। फ्रांस की न्यायिक अधिकारी रोमी सरकार ने गुरुवार को दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे टीम के साथ मां गंगा की आरती उतारी. उन्होंने गंगा सेवक राजेश शुक्ला के साथ श्रमदान करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता संदेश को आगे बढ़ाया। साथ ही आम जनता से स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की। 

varanasi news

फ्रांस की न्यायिक अधिकारी ने दशाश्वमेध घाट से भव्य-दिव्य गंगा द्वार तक घाटों की आभा को निहारा। भारतीय मूल की फ्रांस निवासी रोमी सरकार ने कहा कि भारत के लिए गंगा महज नदी नहीं, बल्कि राष्ट्र की जीवनधारा है। नदियां संस्कृति की संरक्षक और संवाहक भी हैं। हमें मिलकर नदियों का संरक्षण करना है। इस दौरान प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना सोनी चौरसिया और उनके पति डॉ सचिन रोहिला भी मौजूद रहे।  

varanasi news

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा के प्रति हमारे जो सरोकार हैं, उसे समझना होगा। इसे ईमानदारी से निभाना भी पड़ेगा। इस मौके पर फ्रांस की न्यायिक अधिकारी रोमी सरकार, नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, गिनीज बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में नाम दर्ज कराने वाली सोनी चौरसिया , डॉ सचिन रोहिला , सोहन सिंह, सच्चिदानंद सिंह, रमेश चौहान  मौजूद रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story