अंबानी बनकर जालसाजों ने फोन पर की बात, पार्टनर बनाने का झांसा देकर झंस लिए 4.49 लाख रुपये 

fraud
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। खजुरी पांडेयपुर निवासी सर्वेश कुमार चौबे को साइबर जालसाजों ने मुकेश अंबानी बनकर ठगा। ठगों ने उन्हें 500 करोड़ रुपये के अस्पताल प्रोजेक्ट में साझेदारी का झांसा देकर 4.49 लाख रुपये ऐंठ लिए। सर्वेश की शिकायत पर लालपुर पांडेयपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

ऐसे रची गई ठगी की साजिश
सर्वेश को फेसबुक मैसेंजर पर एक कॉल मिली। कॉलर ने खुद को सीबीआई अधिकारी मोहिता शर्मा बताया। उसने कहा कि सर्वेश ने “कौन बनेगा करोड़पति” में 4.7 करोड़ रुपये जीते हैं। इसके लिए उन्हें बधाई देते हुए मोहिता ने यह भी कहा कि रिलायंस के प्रमुख मुकेश अंबानी पूर्वांचल में 500 करोड़ रुपये का एक अस्पताल बनाना चाहते हैं और इस प्रोजेक्ट में उन्हें एक योग्य साझेदार की तलाश है। कॉलर ने सर्वेश से व्हाट्सएप नंबर मांगा और जल्द ही "मुकेश अंबानी" के कॉल की बात कही। कुछ समय बाद एक व्यक्ति ने कॉल कर खुद को मुकेश अंबानी बताया। उसने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 500 करोड़ के अस्पताल प्रोजेक्ट के लिए चर्चा कर रहा है।

खाते में सात लाख रुपये रखने का दबाव
सर्वेश को अपने खाते में 7 लाख रुपये बनाए रखने का निर्देश दिया गया। शक होने पर सर्वेश ने एटीएम का पिन बदल दिया। अगले दिन कॉलर ने उनसे पिन बदलने का कारण पूछा और धमकाया कि वह सीबीआई अधिकारी है। इसके बाद "मुकेश अंबानी" का फोन आया और ओटीपी साझा करने को कहा। सर्वेश ने ओटीपी साझा किया। इसके बाद उनके खाते से 4.49 लाख रुपये एलन और श्रीधर नामक खातों में ट्रांसफर हो गए। ठगी का अहसास होने पर जब सर्वेश ने कॉल किया तो "मुकेश अंबानी" ने जवाब दिया कि वह बहुत व्यस्त हैं। बाद में मोहिता ने फोन कर पैसे आतंकवादी संगठन के खाते में ट्रांसफर होने की बात कही और चुप रहने की चेतावनी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story