फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर पैसा लूटने वाला चौथा आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन को पुलिस ने मुठभेड़ में किया था गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, बीते 23 जुलाई को महात्मा गांधी आदर्श हाईस्कूल के पास रिकवरी एजेंट योगेश कुमार यादव को गोली मारकर लाखो रुपए की लूट हुई थी। जिसमें पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब इस घटना में शामिल चौथा आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
गिरफ्तार अभियुक्त आदर्श गिरी (22 वर्ष) बिहार के सिवान का रहने वाला है। पुलिस ने उसे चांदमारी अंडर पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से लूट के पैसों में से 5120 रुपया नगद और घटना में प्रयुक्त विवो मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किया। शिवपुर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।