आटो पलटने से चार लोग हुए घायल, जिला अस्पताल में करवाए गए भर्ती
वाराणसी। गाजीपुर - वाराणसी मार्ग पर उमरहां बाजार के पास बुधवार को आटो पलटने से चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज हेतु स्वास्थ्य केन्द्र चिरईगांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरपतपुर ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार चौबेपुर व्यासपुर (झाझूपुर) से रविप्रकाश राजभर 30 वर्ष पत्नी कविता 27 वर्ष और दो बच्चे तन्नू 7 वर्ष, मन्नू 5 वर्ष, सविता पत्नी तिल्कू राजभर 25 वर्ष व सत्या 4 वर्ष, पारो 2 वर्ष, राधिका पत्नी बबलू राजभर 22 वर्ष व उनके बच्चे, सुनील 30 वर्ष सूरत जाने के लिए आटो से ट्रेन पकड़ने के लिए कैंट जा रहे थे।
बताया जा रहा है, कि उमरहां बाजार के पास आटो का अगला चक्का निकल गया। जिससे आटो पलट गया, आटो पलटने से तन्नू के बायें, रविप्रकाश के कमर, पैर, सुनील के दायें पैर और राधिका के बायें पैर में गंभीर चोट आ गयी। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से इलाज हेतु पीएचसी चिरईगांव और सीएचसी नरपतपुर भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तन्नू को पीएचसी से और सुनील कुमार, राधिका को सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।