बनारस से बलिया के बीच लगेंगी स्टील की चार नई पांटून जेटी, जल परिवहन को मिलेगी रफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी से हल्दिया के बीच जल परिवहन को धार देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। बनारस से बलिया के बीच स्टील की चार नई पांटून जेटी लगाई जाएंगी। कोलकाता में इसका निर्माण कराया जा रहा है। 

वाराणसी के सामनेघाट, गाजीपुर के डुंगुरपुर व बलिया के सरायकोटा और कंसपुर में स्टील की पांटून जेटी लगाई जाएगी। पॉलिथीन वाले जेटी की अपेक्षा स्टील की जेटी काफी टिकाऊं और मजबूत होती है। इनका उपयोग क्रूज और बड़ी नौकाओं के ठहराव के लिए बेहतर माना जाता है। 

जेटी लगने से माल की लोडिंग-अनलोडिंग में सहूलियत होगी। जेटियों को जंग से बचाने के लिए विशेष कोटिंग की जाएगी, इससे उनकी उम्र और कार्यक्षमता दोनों में इजाफा होगा। भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि स्टील की पांटून जेटी का कोलकाता में निर्माण कराया जा रहा है। अगले माह तक इसे लगाए जाने की उम्मीद है।

Share this story