BHU और अस्सी से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले हुए गिरफ्तार, 4 मोटर साइकिल हुआ बरामद

hb
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद में चोरी पर लगाम लगाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस लगातार अभियान चलाकर कार्य कर रही है। इसी क्रम में लंका थाना क्षेत्र में आए दिन मोटरसाइकिल चोरी की घटना के मामले में पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। बीएचयू और अस्सी क्षेत्र में विगत दिनों हुए मोटरसाइकिल चोरी की घटना की जांच कर रही पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोटरसाइकिल बरामद किया। 

GH

वाराणसी काशी जोन के डीसीपी आर.एस.गौतम ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए चोरों की पहचाना आदित्य पाण्डेय s/o राकेश पाण्डेय निवासी जानकी नगर कालोनी हनुमान मंदिर के पास थाना भेलूपुर वाराणसी व मूल पता ग्राम, पड़ौती, थाना पहड़िया, जिला कैमूर बिहार उम्र 20 वर्ष और सुमित पाण्डेय s/o गंगा प्रसाद पाण्डेय, निवासी बड़ी पटिया बजरडीहा जिला वाराणसी उम्र 19 वर्ष के रूप में किया गया है। पूछताछ के दौरान इन्होने बीएचयू के इमरजेंसी और अस्सी घाट के पास से मोटरसाइकिल की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया। 

TH

वहीं टीम के द्वारा कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने दो और मोटरसाइकिल की चोरी कर अपना घर आश्रम के पास खण्डहरनुमा एक मकान में छुपाकर रखे जाने की बता कही। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य मोटरसाइकिल को भी बरामद किया। वही आरोपियों पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story