आरआरसी सेंटर का निर्माण न कराने पर चार ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस, वेतन रोकने की सिफारिश
वाराणसी। आरआरसी सेंटर (कूड़ा घर) का निर्माण कार्य समय पर न कराने पर एडीओ पंचायत चिरईगांव कमलेश कुमार सिंह ने सख्त कार्रवाई की है। बुधवार को उन्होंने ग्राम पंचायत तोफापुर, पहड़िया, बीकापुर और गौराकलां के पंचायत सचिवों को नोटिस जारी किया। इसके साथ ही सचिवों का अक्टूबर माह का वेतन रोकने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) से सिफारिश भी की है।
एडीओ पंचायत ने बताया कि इन ग्राम पंचायतों के खातों में आरआरसी सेंटर के निर्माण के लिए धनराशि चार महीने पहले ही जारी कर दी गई थी, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। धनराशि होने के बावजूद समय पर काम शुरू न होने पर सचिवों को इस देरी का कारण बताने के लिए नोटिस भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि आरआरसी सेंटर का निर्माण ग्राम पंचायतों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक है। कूड़ा निस्तारण के लिए आरआरसी सेंटर का निर्माण समय पर होना चाहिए, ताकि पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। इसके बावजूद जब निर्माण कार्य में देरी हो रही है, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।