चंदौली में जहरीली गैस से चार की मौत, सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से गई जान 

chn
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पीडीडीयू नगर के लाठ नंबर दो स्थित मकान में बुधवार की रात सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन सफाईकर्मियों समेत चार लोगों की मौत हो गई। चारों की मौत दम घुटने से हुई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी चारों को बाहर निकाला। तीन को जिला अस्पताल और एक को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा। चारों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

लाठ नंबर दो निवासी भरतलाल जायसवाल के घर पर बुधवार की रात लगभग 12 बजे कालीमहाल निवासी सफाईकर्मी विनोद रावत (35 वर्ष), कुंदन (42 वर्ष) और लोहा (23 वर्ष) सेप्टिक टैंक सफाई का कार्य कर रहे थे। लोगों के अनुसार टैंक लगभग 12 फुट गहरा था। तीनों सफाईकर्मी आधा टैंक साफ कर चुके थे। इसी दौरान टैंक से जहरीली गैस निकलने लगी। इससे एक- एक कर तीनों मजदूर टैंक में गिर गए। सफाईकर्मियों को टैंक में गिरता देख भवन स्वामी का पुत्र अंकुर जायसवाल (23 वर्ष) उन्हें बचाने में जुट गया। इस दौरान अंकुर भी टैंक में गिर गया। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह चारों को टैंक से बाहर निकाला।

इसके बाद एक को ट्रामा सेंटर और तीन लोगों को जिला चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घटना की छानबीन के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुट गई। घटना के बाद कोहराम मचा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story