घरों में घुसकर चोरी करने वाले चार शातिर गिरफ्तार, दो पर लग चुका है गैंगस्टर, मकानों से लाखों के गहने व नगदी पर किया था हाथ साफ

varanasi crime
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। भेलूपुर थाने की पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसमें तीन पुरुष व एक महिला शामिल हैं। इनके पास से चोरी के सोने-चांदी के आभूषण और चोरी में इस्तेमाल की गई दो स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी रही। 


पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर, काशी ज़ोन के पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में और सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये चोर गिरोह भेलूपुर थाना क्षेत्र में सक्रिय है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भेलूपुर पुलिस और काशी ज़ोन की क्राइम टीम ने मिलकर चोरों को धर दबोचा।

इन सभी ने मिलकर बीते 24 अगस्त 2024 को ब्रिज इनक्लेव, भेलूपुर में एक मकान से कीमती आभूषण और नकदी चोरी की थी। 2 जून 2024 को ब्रिज इनक्लेव निवासी हिमेन्दु प्रकाश माथुर के घर से 50 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के गहने चोरी किए गए थे। इसके अलावा 7 अगस्त 2024 को रामनगर निवासी अक्षत बहादुर सिंह के फुफा के घर में चोरी की कोशिश की गई थी। 28 अगस्त 2024 को इंद्रानगर में शेखर शुक्ला के घर में ताला तोड़कर आभूषण चोरी किए गए थे। 

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे चोरी के आभूषणों को मिर्जापुर के सोनार, हितेश कुमार साहू, को बेचते थे। इस बार भी उन्होंने चोरी किए गए आभूषणों को बेचकर चार लाख रुपये प्राप्त किए थे। इस पैसे से उन्होंने स्कूटी खरीदी और बाकी पैसे आपस में बांट लिए। पहले भी उन्होंने खोजवा बाजार और सुंदरपुर में चोरी की घटनाएं अंजाम दी थीं।

गिरफ्तार अभियुक्त अंकित उर्फ कोमल सोनकर, चंदौली के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत सेमरा, गोपाल विश्वकर्मा मंडुआडीह, हितेश कुमार साहू, मिर्जापुर व् एक अभियुक्ता जो कि वाराणसी की रहने वाली है। इनमें अंकित व गोपाल का इतिहास लम्बा है। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट भी लगा हुआ है। इन सभी के पास से पुलिस ने सोने के गहने, 54,090 रुपये नकद, मोबाइल फोन और चोरी में इस्तेमाल की गई दो स्कूटी बरामद की हैं।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

आरोपियों की गिरफ़्तारी में शामिल पुलिस टीम में इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला, एसआई सौरभ कुमार चौकी प्रभारी बजरडीहा, एसआई प्रमोद कुमार, एसआई शैलेन्द्र कुमार, एसआई पीयुष कुमार क्राईम टीम काशी ज़ोन, हेड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह क्राईम टीम काशी ज़ोन, हेड कांस्टेबल दिनेश यादव, कांस्टेबल गौरव भारती क्राईम टीम काशी ज़ोन, कांस्टेबल मयंक भूषण क्राईम टीम काशी ज़ोन, कांस्टेबल सुमीत साही क्राईम टीम काशी ज़ोन, कांस्टेबल अखिलेश कुमार पटेल क्राईम टीम काशी ज़ोन, कांस्टेबल विरेन्द्र कुमार क्राईम टीम काशी ज़ोन, कांस्टेबल सूरज भारती क्राईम टीम काशी ज़ोन, कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह क्राईम टीम काशी ज़ोन व कांस्टेबल प्रिंस कुमार शामिल रहे। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story