वैवाहिक समारोहों में नकदी, जेवर उड़ानेवाली दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

मध्य प्रदेश की रहनेवाली हैं महिलाएं

पतियों के साथ मिलकर देती हैं घटना को अंजाम

वाराणसी। वैवाहिक कार्यक्रमों में पहुंचकर वर और कन्या पक्ष के लाखों के नकदी व जेवरात उड़ानेवाले गिरोह की दो महिला समेत चार शातिर चोरों को सारनाथ पुलिस ने गुरूवार की सुबह सिंहपुर अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया। महिलाओं के साथ दो पुरूष पकड़े गये हैं और दोनों इनके पति हैं। चोरी में दोनों पतियों का सहयोग रहता है। 

पुलिस के अनुसार सारनाथ थाना क्षेत्र के एक लान में नौ फरवरी को सिगरा थाना क्षेत्र के सिद्धगिरीबाग निवासी पेट्रोल पंप के मालिक चंद्रशेखर राय की बेटी के विवाह के दौरान लाखों के नकदी व जेवरात चोरी हो गये थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इन दोनों महिलाओं की तलाश कर रही थी। गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गईं। इसके साथ ही उनके पति भी पकड़ लिये गये। पुलिस दोनों से पूछताछ कर चोरी के माल बरामद करने का प्रयास कर रही है।

एसआई अजितेश चौधरी ने बताया कि इन शतिर चोरों ने महिला रोशनबाई मध्य प्रदेश के ललितपुर की और दूसरी महिला मध्य प्रदेश के ही शिवपुरी की नसीबा है। दरोगा ने बताया कि मुखबिर से सूचना दी कि दोनों महिलाएं पतियों के साथ किसी घटना कां अंजाम देने जाने के लिए सिंहपुर अंडरपास के पास मौजूद हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि महिलाएं और उनके पति पिछले दिनों बड़ागांव में हुई चोरी में भी शामिल रहे। पुलिस इनके अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। इन्हें पकड़नेवालों में चौकी इंचार्ज अखिलेश वर्मा, एसआई अजितेश चौधरी, क्राइम ब्रांच के रामबाबू व दो महिला कांस्टेबल शामिल रहीं। 
 

Share this story