वाराणसी में पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का भव्य स्वागत, राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर साधा निशाना

mukhtar abbas nakavi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी रविवार से काशी पहुंचे, जहां लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से शैलेश पांडेय (प्रोटोकॉल प्रभारी, भाजपा), अनवर अहमद अंसारी, जाकिर सिद्दीकी, कमाल अहमद, शाहिद अफरीदी, पवन सिंह, शिवानंद राय, अमित चौबे, विनय विश्वकर्मा और अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

नकवी ने वाराणसी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्यता अभियान सम्मेलन में हिस्सा लिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखे कटाक्ष किए। उन्होंने अखिलेश यादव को ‘समाजवादी टीपू’ और राहुल गांधी को ‘सामंती सुलतान’ कहा। नकवी ने कहा कि ये दोनों नेता झूठ के झाड़ से सच के पहाड़ पर हमला करने वाले ‘हिस्ट्रीशीटर’ हैं।

मुख्तार अब्बास नकवी ने जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी की तुलना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संविधान के प्रति अधिक ईमानदार बताया। उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक संकट के बीच पूरी दुनिया भारत को एक ‘शक्तिपीठ’ के रूप में देख रही है। इसके साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को सजग रहने की सलाह दी, ताकि देश को बिखराव और टकराव में उलझाने वाले किसी भी षड्यंत्र से बचा जा सके। मुख्तार अब्बास नकवी का यह बयान वाराणसी में भाजपा के आगामी चुनावी अभियानों को धार देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story