पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने काशी के कोतवाल दरबार में लगाई हाजिरी, तिरुपति के प्रसादम मामले को लेकर किया प्रायश्चित
वाराणसी। तिरुपति मंदिर में प्रसाद अशुदधिकरण को लेकर पूरे देश की राजनीति गरमाई हुई है। ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार देर शाम काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दरबार में हाजिरी लगाई। उन्होंने तिरुपति के प्रसाद मामले को लेकर बाबा दरबार में प्रायश्चित किया।
अनुराग ठाकुर ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव की विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान पूरा मंदिर प्रांगण हर हर महदेव के नारे से गूंज उठा। बाबा के विशेष श्रृंगार के अवसर पर आम भक्तों की भी भीड़ उमड़ी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।