आय से अधिक संपत्ति मामले में सपा के पूर्व एमएलसी वासुदेव यादव गिरफ्तार, अखिलेश के रहे हैं करीबी, सपा सरकार में मिली थी बड़ी जिम्मेदारी
वासुदेव यादव सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार में उन्हें माध्यमिक शिक्षा निदेशक का पद सौंपा गया था। आरोप है कि इस पद पर रहते हुए उन्होंने 1.87 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की। इस मामले में प्रयागराज विजिलेंस विभाग ने जांच के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज कर आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया।
जमानत याचिका पर आपत्ति
वासुदेव यादव की ओर से अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की गई, लेकिन सरकारी वकील ने इसका विरोध किया। सरकारी पक्ष ने तर्क दिया कि वासुदेव यादव प्रभावशाली व्यक्ति हैं और वे केस को प्रभावित कर सकते हैं।
2014 में भी लगे थे आरोप
इलाहाबाद हाईकोर्ट में 2014 में उनके खिलाफ एक जनहित याचिका (PIL) दायर की गई थी, जिसमें उनकी पत्नी और बच्चों के नाम करोड़ों की संपत्ति और शिक्षण संस्थानों की खरीद के आरोप लगाए गए थे। शिकायत में कहा गया कि केवल प्रयागराज के फूलपुर तहसील में ही दो करोड़ से अधिक की संपत्ति दर्ज है। इसके अलावा सोरांव, हडिया और सदर तहसील में भी उनकी संपत्तियां होने की जानकारी सामने आई थी।
गिरफ्तारी के बाद वासुदेव यादव को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

