पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के कांग्रेस से बगावती सुर, कहा – कांग्रेस में रोज-रोज हो रहे नए प्रयोग, पुराने नेताओं को किया गया दरकिनार
पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस की मौजूदा टीम ही कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रही है। कांग्रेस के पास वर्तमान में कोई संगठन ही नहीं है। कांग्रेस की मौजूदा हालात अत्यंत ख़राब है।
राजेश मिश्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस के सभी सीनियर नेताओं को घर बैठा दिया गया है। उन लोगों को आगे लाया जा रहा है, जिसे कोई पहचानता ही नहीं है। कहा कि कांग्रेस को कुछ वामपंथियों ने घेर लिया है। जिसके कारण कांग्रेस की हालत ख़राब हो गई है।
चुनाव लड़ने के सवाल पर राजेश मिश्रा ने कहा कि वह वाराणसी से चुनाव नही लडूंगा। कांग्रेस का संगठन खत्म हो गया है, बूथ स्तर के कार्यकर्ता नहीं बचे हैं। पिछले तीस सालों में कांग्रेस की स्थिति काफी खराब हुई है। गठबंधन के सवाल पर राजेश मिश्रा ने कहा कि गठबंधन में कांग्रेस को जो सीट मिली है, वहां पार्टी के पास उम्मीदवार ही नहीं है। यूपी में कांग्रेस ने सपा के सामने सरेंडर कर दिया। कई वरिष्ठ नेता पार्टी से नाराज हैं।
दरअसल, पिछले दिनों वाराणसी में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राजेश मिश्रा के न शामिल होने पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। अब राजेश मिश्रा के इस तरह के बयान से कांग्रेस में हलचल मची हुई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।