पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह ने रथ यात्रा मेले में भगवान श्री जगन्नाथ जी की उतारी भव्य आरती

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रसिद्ध रथ यात्रा मेले में शनिवार को अपराह्न तीन बजे रथयात्रा चौराहे पर भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य आरती और पूजन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर न्यास के अध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह के साथ-साथ वाराणसी, भदोही और चंदौली जनपदों के जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने भक्ति भाव के साथ भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की पूजा-अर्चना की।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया। एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह ने इस आयोजन को वाराणसी की समृद्ध परंपराओं का प्रतीक बताया। वहीं न्यास के अध्यक्ष बृजेश सिंह ने सभी श्रद्धालुओं और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए भगवान जगन्नाथ की कृपा से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि इसने सामाजिक एकता को भी मजबूत किया। तीनों जनपदों के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने इस अवसर को और भी विशेष बना दिया। रथयात्रा चौराहा भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा, जहां श्रद्धालुओं ने भजनों और कीर्तन के साथ उत्सव का आनंद लिया। 

इस अवसर पर सिद्धार्थ सिंह, सागर सिंह, वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी अरुण सिंह, ब्लाक प्रमुख महेन्द्र सिंह, सकलडीहा ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह, नौगढ़ पूर्व प्रमुख सुजीत सिंह सुड्डू, चंदौली प्रमुख संजय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक (रोहनिया) सुनील पटेल, नील रत्न पटेल विधायक सेवपुरी की पुत्री आरती पटेल सहित सभी भदोही, चंदौली और वाराणसी जनपद के विधायक, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

देखें तस्वीरें 
ंंं

Share this story