पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने अफजाल अंसारी के बयान का किया समर्थन, वाराणसी में बोले – मंदिर और कॉरिडोर प्रोजेक्ट में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ
हालांकि, साधु-संतों को इस मुद्दे से जोड़ना अनुचित था, और ऐसा बयान देना हल्की बात थी।" सिंह ने कहा कि नशीले पदार्थों का समाज में बढ़ता उपयोग देखकर इन्हें कानूनी मान्यता दे देनी चाहिए।
अयोध्या और काशी में हुए विकास कार्यों पर टिप्पणी करते हुए ओमप्रकाश सिंह ने आरोप लगाया कि मंदिर निर्माण और कॉरिडोर प्रोजेक्ट के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार हुआ। उन्होंने कहा, "अयोध्या में जो भ्रष्टाचार हुआ, उससे राम खुद नाराज़ हैं, और यही कारण है कि अयोध्या की लोकसभा सीट पर हार हुई। अब मिल्कीपुर के उपचुनाव को लेकर पूरी सरकार चिंतित है।"
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।