वारंट-बी पर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर देवरिया जेल से वाराणसी लाए गए, कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र में दर्ज एक प्राथमिकी के मामले में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को गुरुवार को वारंट-बी के तहत देवरिया कारागार से वाराणसी लाया गया। चौक पुलिस की टीम उन्हें देवरिया जेल से लेकर वाराणसी पहुंची, जहां फिलहाल उन्हें केंद्रीय कारागार वाराणसी में निरुद्ध किया गया है। शुक्रवार को उन्हें वाराणसी के स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अमिताभ ठाकुर के विरुद्ध चौक थाने में हिंदू युवा वाहिनी से जुड़े अंबरीष सिंह उर्फ भोला द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। आरोप है कि अमिताभ ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें कथित रूप से कप सिरप प्रकरण से अंबरीष सिंह का नाम जोड़ा गया था। इसी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए विधिक कार्रवाई शुरू की।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, न्यायालय से प्राप्त आदेश के क्रम में अमिताभ ठाकुर को वारंट-बी पर वाराणसी लाया गया है। इस दौरान सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं का पालन किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि चौक थाने में दर्ज मुकदमे के सिलसिले में अमिताभ ठाकुर को वारंट-बी के तहत लाया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को स्पेशल सीजेएम कोर्ट में पेशी के दौरान न्यायालय द्वारा जो भी आदेश पारित किया जाएगा, उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

