ज्ञानवापी के कोर्ट कमिश्नर रहे विशाल ने बताया अपनी जान का खतरा, सीएम से लगाई गुहार

Gyanvapi masjid
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ज्ञानवापी मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक ओर जहां ज्ञानवापी का सर्वे रिपोर्ट ASI आज कोर्ट में पेश करने वाली है। वहीं दूसरी ओर ज्ञानवापी मामले में कोर्ट कमिश्नर रहे विशाल सिंह ने अपनी जान का खतरा बताया है। उन्होंने सीएम योगी और प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर सुरक्षा बहाल करने की गुहार लगाई है।

Vishal singh

विशाल सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि ज्ञानवापी में वर्ष 2022 में शासन के ओर से उन्हें विशेष कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया गया था। उन्हीं की अध्यक्षता में ज्ञानवापी परिसर में कमीशन की कार्यवाही संपन्न हुई थी। इस दौरान उन्होंने वाराणसी न्यायालय में जो सर्वे रिपोर्ट पेश की थी। इससे एक विशेष समुदाय के लोग आहत थे। इसे लेकर सरकार ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की थी। अचानक से बीते 9 दिसंबर को बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी सुरक्षा हटा दी गई।

gyanvapi letter

इस संबंध में विशाल सिंह ने अपनी जान का खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री और प्रमुख गृह सचिव से सुरक्षा फिर से बहाल करने की गुहार लगाई है। जिससे कि कोई अप्रिय घटना न होने पाए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story