चोलापुर में रोकी गई पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल की कार, तीखी नोंक-झोंक, अजय राय ने उठाए सवाल
घटना के बाबत अजय राय ने लिखा कि सपा नेता सुरेन्द्र पटेल जी को प्रशासन के ओर से चोलापुर के मोहांव चौराहे पर रोककर परेशान किया जा रहा है। यह बिल्कुल उचित नहीं। अपने हार से बौखलाए नरेन्द्र मोदी जी अपनी सारी ताकत झोंक दिए हैं।
दरअसल, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि चोलापुर थाना क्षेत्र के मोहांव चौराहे पर सपा नेता सुरेन्द्र पटेल अपनी कार से जा रहे थे। उनके कार पर स्टार प्रचारक का झंडा लगा हुआ था। इसी झंडे को उतरवाने को लेकर तीखी बहस हुई। इसी दौरान किसी ने अपने मोबाइल से इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।