रमना गांव में तेंदुआ आने की सूचना से दहशत, पहुंची वन विभाग की टीम
वाराणसी। रमना गांव में तेंदुए के देखे जाने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा तेंदुए के आने की आशंका जताए जाने पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सघन जांच अभियान चलाया। हालांकि, काफी तलाश के बावजूद तेंदुए के होने की पुष्टि नहीं हो सकी, लेकिन घटना के बाद से गांव में भय का माहौल बना हुआ है।
रमना गांव में कुछ ग्रामीणों ने तेंदुए जैसे जानवर को देखने का दावा किया, जिसके बाद गांव में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गांव व उसके आसपास के इलाकों में खोजबीन शुरू की। टीम ने संभावित स्थानों पर पंजों के निशान तलाशे और जांच के लिए सैंपल भी एकत्र किए।
वन विभाग के क्षेत्रीय उपनिदेशक राहुल कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में तेंदुए की मौजूदगी की स्पष्ट पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट टीम द्वारा ली गई रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि देखा गया जानवर तेंदुआ था या कोई अन्य वन्य जीव। घटना के बारे में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित पटेल ने बताया कि गांव का एक युवक दूध बेचकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसने एक जानवर को देखा, जिसे देखकर वह घबरा गया और गांव में तेंदुए के आने की बात फैल गई। इसके बाद ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया।
रमना गांव गंगा के किनारे स्थित है और इसके आसपास बगीचे और झाड़ियां मौजूद हैं, जिससे जंगली जानवरों के आने की आशंका बनी रहती है। घटना के बाद कई ग्रामीणों ने रात में अपने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया और एहतियात के तौर पर खुद को सुरक्षित रखने लगे। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत विभाग या पुलिस को दें।

