दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देख मंत्रमुग्ध हुए विदेशी राजदूत, अलौकिक क्षण को कैमरे में किया कैद
वाराणसी। काशी पहुंचे 20 देशों के राजदूतों ने शनिवार की शाम दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखी। इस अद्भुत क्षण को देखकर राजदूत अभिभूत हो गए। उन्होंने इस अद्भुत और अलौकिक पल को कैमरे में कैद किया। इसके पूर्व गंगा सेवा निधि की ओर से सभी विदेशी डेलिगेट्स व राजदूतों का अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया गया।
20 देशों के राजदूत दो दिवसीय काशी भ्रमण पर आए हैं। शाम के वक्त क्रूज पर सवार होकर गंगा आरती देखने के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचे। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी और सचिव हनुमान यादव ने गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। सभी डेलिगेट्स को जाते समय प्रसाद ब्रोसर के साथ ही अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
सेवा निधि के सचिव हनुमान यादव ने कहा कि 20 देशों के डेलिगेट्स गंगा आरती देखने के लिए पहुंचे। उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया। गंगा आरती देखकर राजदूत काफी प्रसन्न नजर आए। इस दौरान घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा व दशाश्वमेध एसीपी प्रज्ञा पाठक समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।