काशी में दूसरी बार बदला मां गंगा का आरती स्थल, दशाश्वमेध घाट पर 40 फिट पीछे हुई मां भागीरथी की आराधना

वाराणसी। मां गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गंगा का पानी मंगलवार की सुबह से 3 सेमी प्रति घंटे की रफ़्तार से बढ़ाव पर है। इसी बीच दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा की जाने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की दैनिक संध्या आरती का स्थान मंगलवार को दूसरी बार भी बदला।
गंगा के जलस्तर में बढ़ाव के कारण गंगा आरती अब घाट की सीढ़ियों पर हो रही है। गंगा आरती मंगलवार को अपने निर्धारित स्थान से 40 फिट पीछे हुई। इस दौरान घाट पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के माथे पर चिंता की लकीर नजर आई।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि गंगा आरती अपने निर्धारित स्थान से 40 फिट पीछे सीढ़ियों पर हुई। जैसे जैसे मां गंगा का जलस्तर सीढ़ियों के ऊपर आएगा, वैसे वैसे मां भगवती की आरती का स्थान परिवर्तित होता रहेगा।