कोहरे का कहर : वंदेभारत समेत कई ट्रेनें लेट, 6 उड़ानें रद्द और 36 फ्लाइट लेट, यात्रियों को परेशानी
वाराणसी। घने कोहरे और शीतलहर का असर रविवार को रेल और हवाई यातायात पर साफ दिखाई दिया। नई दिल्ली से वाराणसी आने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 6 घंटे देरी से पहुंची। आमतौर पर 8 घंटे में पूरा होने वाला यह सफर लगभग 14 घंटे में पूरा हुआ। ट्रेन रात के समय वाराणसी पहुंच सकी, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार कोहरे के कारण कई ट्रेनों की गति नियंत्रित करनी पड़ी, जिससे लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। वंदेभारत एक्सप्रेस के अलावा कई अन्य एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें भी निर्धारित समय से घंटों देरी से वाराणसी पहुंचीं। यात्रियों को स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ा।
उधर, हवाई सेवाओं पर भी कोहरे का गहरा असर देखने को मिला। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रविवार को कुल 6 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 36 से अधिक उड़ानें देरी से संचालित हुईं। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से विमानों के संचालन में दिक्कत आई।
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार वाराणसी से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकाता सहित कई शहरों के लिए जाने वाली और वहां से आने वाली उड़ानें प्रभावित रहीं। कुछ फ्लाइट्स घंटों देरी से पहुंचीं, जबकि कई उड़ानों का समय बदला गया। यात्रियों को एयरपोर्ट पर प्रतीक्षा करनी पड़ी और कई यात्रियों ने टिकट रद्द कराए। कोहरे के चलते फिलहाल रेल और हवाई यातायात के सामान्य होने में समय लग सकता है।

