कोहरे का कहर: दिल्ली की ट्रेनें लेट, 15 उड़ानें रद्द, 15 विलंबित, यात्री परेशान
वाराणसी। खराब मौसम और परिचालन कारणों का असर रेल और हवाई यातायात दोनों पर देखने को मिल रहा है। कोहरे और ठंड के चलते दिल्ली की ओर से आने वाली अधिकांश ट्रेनें लगातार देरी से वाराणसी पहुंच रही हैं। वहीं बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी मौसम के कारण उड़ानों का संचालन प्रभावित रहा, जहां 15 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 15 उड़ानें विलंब से संचालित हुईं।
दिल्ली से आने वाली ट्रेनें सबसे अधिक लेट रहीं। नई दिल्ली से चलकर वाराणसी आने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस लगभग 3 घंटे 45 मिनट की देरी से पहुंची। नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से करीब 4 घंटे पहले 7.06 बजे वाराणसी पहुंची। इसी तरह लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर आने वाली कामायनी एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों के आगमन समय में भी अंतर देखा गया।
मुंबई रूट की कई ट्रेनें अपेक्षाकृत बेहतर समय पर चलीं और कुछ ट्रेनें निर्धारित समय से पहले वाराणसी पहुंच गईं, जिससे यात्रियों को राहत मिली। हालांकि दिल्ली रूट की ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
उधर, बाबतपुर एयरपोर्ट पर खराब मौसम और परिचालन कारणों से शुक्रवार को कुल 15 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 15 उड़ानें देरी से संचालित हुईं। इससे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, भुवनेश्वर और अहमदाबाद सहित कई शहरों की कनेक्टिविटी प्रभावित रही। यात्रियों को टर्मिनल पर लंबा इंतजार करना पड़ा। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को उड़ानों की स्थिति जानने के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क में रहने की सलाह दी है।

