कोहरा ने रोक दिया काशी आने वाले सैलानियों की राह, दिसंबर में आए मात्र 11 लाख पर्यटक, नवंबर में टूट गया था रिकार्ड
वाराणसी। कोहरा ने काशी आने वाले सैलानियों की राह रोक दी। दिसंबर में काशी में मात्र 11 लाख पर्यटक आए, जबकि नवंबर महीने में पिछले सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गए थे। वाराणसी में एक करोड़ 70 लाख सैलानी आए थे। देव दीपावली का नजारा देखने के लिए देश-विदेश से सैलानी पहुंचे। इसलिए सारे रिकार्ड टूट गए।
पर्यटन विभाग के मुताबिक पर्यटकों की संख्या में कमी ठंड और कोहरे से आवागमन प्रभावित रहने की वजह से हुई। जनवरी के अंतिम सप्ताह से देसी-विदेशी पर्यटकों के आने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। फरवरी माह से इसमें और तेजी आएगी। टूर ऑपरेटरों के मुताबिक विदेशी पर्यटक काशी में ठहर रहे हैं। जबकि एनआरआई तीन दिन अयोध्या और सात से दस दिन काशी में ठहर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में काशी आने के लिए करीब 30 हजार एनआरआई व विदेशी पर्यटकों ने बुकिंग कराई है। टूर ऑपरेटर अभिषेक सिंह ने बताया कि टूरिज्म कैलेंडर के मुताबिक विदेशी पर्यटकों के काशी आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
तीन दिसंबर से 10 जनवरी के बीच वाराणसी से अन्य शहरों को जोड़ने वाली 84 उड़ानें कोहरे की वजह से निरस्त रहीं। वाराणसी से गुजरने वाली 112 जोड़ी ट्रेनें दिसंबर महीने में 900 घंटे की देरी से स्टेशन पर पहुंचीं। ट्रेन और विमानों के प्रभावित होने के चलते भी सैलानियों की संख्या में कमी आई। पर्यटन विभाग के अधिकारियों की मानें तो कोहरे और ठंड की वजह से सैलानियों की संख्या में कमी आई थी, लेकिन फिर पर्यटक बड़ी संख्या में वाराणसी आ रहे हैं। सबसे अच्छी बात है कि विदेशी मेहमानों की संख्या में इजाफा हुआ है।
2023 में पर्यटकों की आवाजाही
महीना देसी विदेशी कुल
जनवरी 8727701 19037 8746738
फरवरी 8687325 24951 8712276
मार्च 5095382 24613 5119995
अप्रैल 6584303 15851 6600154
मई 3525842 10232 3536074
जून 4209830 5718 4215548
जूलाई 10819803 10652 10830455
अगस्त 10187051 9372 10196423
सितंबर 8456499 11807 4468306
अक्तूबर 4920599 18495 4939094
नवंबर 16976794 28151 17004952
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।