Varanasi Weather : अभी कुछ दिन और झेलना पड़ेगा कोहरा, पश्चिमी विक्षोभ का असर, जानिये कैसा रहेगा मौसम का हाल
वाराणसी। मंगलवार की सुबह कोहरा छाया रहा। हालांकि गलन कम होने से ठंड से थोड़ी राहत है। दोपहर में धूप खिलने की उम्मीद है। इसके बाद तापमान बढ़ेगा। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अभी कुछ दिन और कोहरा का प्रकोप झेलना पड़ सकता है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर अभी भी पूर्वांचल में बना हुआ है।
वाराणसी में पिछले चार-पांच दिनों से धूप निकल रही है। इससे अधिकतम तापमान अब 20 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। ऐसे में ठंड और गलन से थोड़ी राहत है। वाराणसी समेत आसपास के जिलों में भी लोगों को ठंड से राहत है। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कोहरा का प्रकोप दिख रहा है। यह अभी पांच-छह दिनों तक जारी रहेगा। इसके बाद कोहरा का असर भी समाप्त हो जाएगा। बताया कि आने वाले एक-दो दिनों के बाद ठंडी हवा चल सकती है।
सोमवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बुधवार से कोहरा के प्रभाव में कमी आना शुरू होगी और दिनोंदिन यह घटता चला जाएगा। कोहरा खत्म होने के बाद सुबह से ही धूप खिलने के आसार हैं। इससे सुबह से वक्त गलन से थोड़ी राहत मिलेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।