कोहरे का कहर : हवाई और रेल यातायात प्रभावित, 16 उड़ानें रद्द, 30 लेट
वाराणसी। घने कोहरे और कम दृश्यता की वजह से हवाई और रेल यातायात प्रभावित हो गया है। ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। वहीं बाबतपुर एयरपोर्ट पर आने वाली 16 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 30 देरी से पहुंची। इसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

घने कोहरे और बेहद कम दृश्यता के कारण मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी। वाराणसी से मुंबई के लिए निर्धारित फ्लाइट संख्या 6E-329 को रनवे पर लाने के बाद खराब मौसम के चलते वापस एप्रन पर खड़ा कर दिया गया।
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, शाम से ही वाराणसी में कोहरा छाने लगा था, जिससे दृश्यता लगातार कम होती चली गई। रात करीब 8:20 बजे जब मुंबई की फ्लाइट को उड़ान भरनी थी, उस समय दृश्यता मानकों के अनुरूप नहीं थी। स्थिति में सुधार न होने पर रात करीब 2:30 बजे उड़ान रद्द कर दी गई।
एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, कोहरे के कारण अन्य उड़ानों पर भी असर पड़ा। दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों से आने-जाने वाली कुल 16 उड़ानें रद्द की गईं, जबकि लगभग 30 उड़ानें देरी से संचालित हुईं। अधिकारियों ने बताया कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति संबंधित एयरलाइन से अवश्य जांच लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।

