कोहरे ने यात्रियों की बढ़ाई परेशानी, 8 जोड़ी ट्रेन हुई रद्द

Vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बदलते मौसम के बीच कोहरे के वजह से पूर्वोत्तर रेलवे 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक 8 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे ने लिच्छवी , वाराणसी-गोरखपुर, बापूधाम, शहीद एक्सप्रेस समेत आठ जोड़ी से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वही 6 जोड़ी ट्रेनें तिथिवार भी निरस्त की गई है। जबकि बनारस-नई दिल्ली समेत दर्जन भर ट्रेनों के फेरे भी कम कर दिए गए हैं।

रेलवे के द्वारा रिजर्वेशन करा चुके यात्रियों को ट्रेन निरस्त होने की सूचनाएं दी जा रही है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कोहरे की वजह से आनंद विहार टर्मिनस तामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस व गोरखपुर- के. पासी सिटी एक्सप्रेस एक दिसंबर से बरौनी-अंबाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस व मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग बापूधाम एक्सप्रेस चार दिसंबर से, अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस पांच दिसंबर से कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस व बलिया-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस सात दिसंबर से, जयनगर अमृतसर त्रिसाप्ताहिक एक्सप्रेस तीन दिसम्बर से 29 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
 वही पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस 28 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व बुधवार को, छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस 29 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार, बृहस्पतिवार, शनिवार व रविवार को, छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस 29 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार व शनिवार को, कैफियात एक्सप्रेस, मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस, बनारस से प्रतिदिन चलने वाली बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस 27 फरवरी तक मंगलवार और शुक्रवार को निरस्त रहेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story