वाराणसी से गाजियाबाद के लिए शुरू हुई विमान सेवा, यात्रियों को होगी सहूलियत

वाराणसी। गाजियाबाद के लिए विमान सेवाएं शुरू की गई हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने वाराणसी से गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट के लिए दो विमान सेवाएं शुरू की हैं। दिल्ली की तुलना में गाजियाबाद का किराया कम है। ऐसे में पूर्वांचलवासियों को सहूलियत होगी।
एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान बाबतपुर एयरपोर्ट से सुबह 11.05 बजे 150 यात्रियों को लेकर गाजियाबाद पहुंचा। फिर यही विमान दोपहर 1.35 बजे 130 यात्रियों को लेकर गाजियाबाद से अपराह्न 3.10 बजे बाबतपुर पहुंचा। एयर इंडिया की दूसरी विमान सेवा आईएक्स 1187 ने शाम 7.25 बजे गाजियाबाद से 170 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी और रात 9 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरा। यही विमान आधे घंटे बाद ही रात 9.30 बजे 80 यात्रियों को लेकर वाराणसी से गाजियाबाद रवाना हुआ। रात 11.05 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग हुई।
एयरलाइंस अधिकारियों के अनुसार विमान में एक तरफ का किराया साढ़े तीन से चार हजार रुपये है। फ्लेक्सी फेयर होने के चलते यह घटता-बढ़ता रहता है। टूर ऑपरेटर ने बताया कि दिल्ली की अपेक्षा गाजियाबाद का किराया कम है। ऐसे में यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।