घने कोहरे की वजह से विमान में हुई देरी, एयरपोर्ट पर यात्रियों में काटा हंगामा, कंपनी ने दी सफाई
वाराणसी। जनपद में मंगलवार को घने कोहरे की वजह से वाराणसी - मुम्बई जाने वाली विमान लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान अपने निर्धारित समय से नहीं भर सका। सुबह करीब 9:30 बजे कि विमान में हुई दूरी को लेकर यात्रियों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं कुछ यात्रियों के द्वारा विमान की कंपनी के अधिकारियों से देरी को लेकर एयरपोर्ट पर तीखी बहस भी हुई। यात्रियों और विमान कंपनी के अधिकारियों में हुई इस बहस का एक वीडियो की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।