फ़्लैशबैक: पंकज तो चले गए, उस मुक़दमे का क्या होगा? जो 12 साल पहले बनारस में हुआ था दर्ज

pankaj udhaas
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। वेटरन सिंगर पंकज उधास का आज लंबी बीमारी से 73 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनका वाराणसी से काफी लगाव था। वह यहां अक्सर धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने आया करते थे। इसी बीच काशी में एक बार पंकज उधास पर केस दर्ज हो गया था। 

पंकज उधास का जाना इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्हें काशी से काफी गहरा लगाव था। 2017 से 2023 तक पंकज उधास ने हर वर्ष काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया और यहां कार्यक्रमों में शामिल हुए। पंकज आखिरी बार काशी 29 अप्रैल 2023 को काशी आए थे। उन्होंने कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही काशी पुराधिपति का दर्शन पूजन किया और गंगा आरती में भी शामिल हुए। 

पंकज उधास पर एक बार काशी में केस भी दर्ज हो गया था। जिसके बाद उन्हें काशी में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। दरअसल, लगभग 12 वर्ष पहले पंकज उधास ने वाराणसी में एक शो के दौरान अपने फैंस को  खुश करने के लिए रात 10 बजे के बाद भी गाना जारी रखा। इसी बीच एक सामाजिक कार्यकर्ता ने ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ जाकर गाना गाने के आरोप में पंकज उधास के खिलाफ शिकयत दर्ज करा दी। इसके बाद पंकज के खिलाफ पर्यवरण संरक्षण अधिनियम की अनदेखी करने के आरोप में केस दर्ज हुआ, जो अब तक विचाराधीन है। 

इस मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 8 नवंबर 2012 को परिवाद दाखिल किया गया था। इसमें कानून के उल्लंघन के मामले में कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करते हुए  इस पर सुनवाई जारी रखी थी। अधिवक्ता आरके सिंह ने बताया कि उस वक्त उन्होंने कोर्ट में बहस भी की थी और 15 फरवरी 2013 को उनका बयान भी दर्ज हुआ था। पंकज उधास को कई बार कोर्ट की तरफ से समन भी भेजा गया। लेकिन, उनका कोई जवाब नहीं आया। इसलिए मुकदमा अब तक निस्तारित नहीं हो सका और न्यायालय में विचाराधीन है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story