फ्लैशबैक: मिर्जामुराद में 12 साल पहले भी हुआ था एलपीजी टैंकर अग्निकांड, आज भी याद कर लोगों की काँप जाती है रूह
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गांव में ओवरब्रिज पर हुए विकराल अग्नि कांड को देख लोगों को 12 वर्ष पुरानी घटना की याद ताजा हो गई। उस समय भी जीटी रोड पर केमिकल लदी एक खड़ी ट्रक में वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही एक गैस सिलेंडर लदी ट्रक ने पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी थी।
इस दौरान सिलेंडर लदे ट्रक चालक फंस बुरी तरह घायल हो गया था। तब पुलिस ट्रक चालक को निकालने के लिए गैस कटर का प्रयोग कर ही रही थी कि इस दौरान केमिकल में आग पकड़ लेने से ट्रक में आग की लपटें तेज हो गईं। देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था।
ट्रक पर 550 सिलेंडर लदे होने के कारण एक-एक सिलेंडर में आग पकड़ सिलेंडर विस्फोट कर आकाश में उछलकर फट गए थे। सिलिंडरों के फटने की आवाज़ से ऐसा लग ही रहा था कि मानो जैसे कारगिल का युद्ध हो रहा हो। उस बयावह अग्निकांड में सिलेंडर लदे ट्रक चालक की मौत हो गई थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।