फ्लैशबैक 2019: सेवापुरी विधानसभा में हुई थी सबसे ज्यादा वोटिंग, वाराणसी में जहां सबसे ज्यादा मतदाता वहां सबसे कम हुआ था मतदान

voting
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। जनपद में 2019 के लोकसभा निर्वाचन में वाराणसी सीट से संबद्ध सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल मिलाकर लगभग दस लाख 59 हजार वोटरों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। कुल मिलाकर 57.09 प्रतिशत मतदान हुआ। उनमें सबसे ज्यादा पोलिंग सेवापुरी विधानसभा इलाके में हुई थी। सबसे कम वोट कैंट विधानसभा क्षेत्र में डाले गये थे। जबकि वोटिंग में दूसरे स्थान पर शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र रहा। आइये इस सीट के लिए उस इलेक्शन में पड़े मतों पर संक्षिप्त दृष्टि डालते हैं।

वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभाएं रोहनिया, शहर उत्तरी, शहर दक्षिणी, कैंट और सेवापुरी हैं। उनमें उस दौरान कुल 18 लाख 54 हजार 541 मतदाता रहे। उनमें से दस लाख 58 हजार 824 वोटरों में पोलिंग में भागीदारी की थी। उनमें छह लाख छह हजार 533 पुरुष, चार लाख 52 हजार 286 महिला और पांच थर्ड जेंडर मतदाता शामिल रहे। जबकि इस चुनाव क्षेत्र में थर्ड जेंडर वोटरों की कुल संख्या 118 थी। 

उस निर्वाचन में वाराणसी लोकसभा सीट के लिए पड़े वोटों में विधानसभावार स्थिति डाले गये मतों की संख्या देखें तो सर्वाधिक 63.19 फीसदी वोटिंग सेवापुरी विधानसभा इलाके में हुई थी। उस वक्त इस विधानसभा क्षेत्र में कुल तीन लाख 31 हजार 183 मतदाताओं में से दो लाख नौ हजार 283 वोटरों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जिनमें एक लाख 13 हजार 312 पुरुष तथा 95 हजार 971 महिलाएं रहीं।

अन्य चार विधानसभाओं में पड़े मतों के अंतर्गत रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में 58.75 प्रतिशत पोलिंग दर्ज की गयी। यहां कुल तीन लाख 90 हजार 884 वोटरों में से दो लाख 29 हजार 650 वोटरों में मतदान किया था। जिनमें एक लाख 30 हजार 511 पुरुष, 99 हजार 137 महिला और दो थर्ड जेंडर मतदाता रहे। वहीं, शहर उत्तरी विधानसभा इलाके के कुल चार लाख चार हजार 14 मतदाताओं में से 54.71 प्रतिशत ने वोट डाले थे।

शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने वालों में एक लाख 28 हजार 588 पुरुष, 92 हजार 427 महिला एवं दो थर्ड जेंडर वोटर रहे। शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में कुल 58.16 फीसदी पोलिंग दर्ज हुई। यहां कुल दो लाख 96 हजार 513 वोटरों में से एक लाख तीन 72 हजार 449 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिनमें एक लाख तीन हजार 187 पुरुष और 69 हजार 262 महिला वोटर रहीं।

पांचों विधानसभाओं में से सर्वाधिक मतदाताओं वाले कैंट विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 52.42 फीसदी पोलिंग हुई। वहां कुल चार लाख 31 हजार 947 वोटरों में से दो लाख 26 हजार 425 मतदाताओं ने मतदान किया था। 2019 के उस लोकसभा निर्वाचन में वाराणसी लोकसभा सीट पर कुल 59.15 फीसदी पुरुषों एवं 54.55 प्रतिशत महिला वोटरों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story