फ्लैशबैक 2019: यूपी में 97 में से 11 महिलाओं को मिली थी जीत, 59.56 प्रतिशत महिलाओं ने लोकतंत्र के त्योहार में दर्ज कराई थी अपनी उपस्थिति

Peoples representatives voted in the local authority election Varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। 2019 के लोकसभा निर्वाचन में उत्तर प्रदेश में कुल मिलाकर लगभग 8.65 करोड़ से अधिक वोटरों ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। उनमें महिला मतदाताओं की भागीदारी करीब 46.16 फीसदी रही। उस इलेक्शन में सूबे के विभिन्न सीटों से लगभग 97 महिला उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की थी। उनमें से 11 ने जीत हासिल की। वहीं, वाराणसी लोकसभा सीट से दो महिला प्रत्याशी मैदान में थीं।

यूपी में लोकसभा चुनाव 2019 पर नजर डालें तो उस इलेक्शन के दौरान यूपी में करीब 14 करोड़ 61 लाख 34 हजार 603 वोटर थे। उनमें महिला मतदाताओं की संख्या लगभग छह करोड़ 70 लाख 55 हजार 997 रही। उन महिला वोटरों में से तीन करोड़ 99 लाख 40 हजार 959 ने पोलिंग में भागीदारी की थी। वहीं, सामान्य सीटों पर 63 और आरक्षित सीटों पर 34 महिलाएं प्रत्याशी रहीं। उन उम्मीदारों में से दस ने सामान्य सीट पर और एक ने आरक्षित सीट पर विजय प्राप्त की। महिलाओं का पोलिंग पर्सेंटेज करीब 59.56 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

उस दौरान यूपी में कुल वोटिंग पर नजर डालें तो आठ करोड़ 62 लाख 20 हजार 645 मतदाताओं ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से मतदान किया था। जबकि तीन लाख 11 हजार 327 पोस्टल वोट पड़े थे। उसी निर्वाचन में वाराणसी लोकसभा सीट के लिए 18 लाख 56 हजार 791 मतदाताओं में दस लाख 27 हजार 113 पुरुष थे। जबकि महिला वोटरों की संख्या आठ लाख 29 हजार 560 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 118 थी। उनमें से करीब दस लाख 60 हजार 820 ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पोलिंग में भागीदारी करने वालों में महिला मतदाताओं संख्या चार लाख 52 हजार 435 दर्ज की गयी थी।

निर्वाचन आयोग के इन आंकड़ों के अनुसार, उस इलेक्शन में कुल दस लाख 60 हजार 476 महिला, पुरुष एवं थर्ड जेंडर से पोलिंग में हिस्सेदारी की थी। उनमें से दस लाख 58 हजार 744 वोटरों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के जरिये मतदाता किया था। जबकि पोस्टल बैलेट की संख्या दो हजार 85 रही। वहीं, चार हजार 37 मतदाताओं ने सभी प्रत्याशियों को नकारते हुए ‘नोटा’ को चुना था। उस निर्वाचन में वाराणसी सीट से ही 102 नामांकन-पत्रों भरे गये थे जिनमें 96 पुरुषों और छह महिलाओं ने दावेदारी पेश की। लेकिन उनमें से 67 पुरुषों और चार महिलाओं यानि कुल मिलाकर 71 पर्चे रद हो गये थे।

उस दौरान पांच लोगों ने अपने नॉमिनेशन पेपर वापस ले लिये थे। फलस्वरूप मैदान में 24 पुरुष एवं दो महिलाओं समेत कुल 26 प्रत्याशी मैदान रहे। इसी सीट से समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव और जनहित भारत पार्टी से हिना शाहिद उम्मीदवार थीं। इलेक्शन रिजल्ट घोषित होने शालिनी यादव एक लाख 95 हजार 159 मत प्राप्त कर दूसरे नंबर और हिना शाहिद सिर्फ एक हजार 914 वोट हासिल कर आठवें स्थान पर रहीं। उस इलेक्शन में इस सीट पर 24 कैंडीडेट्स की जमानत जब्त हो गयी थी। लगातार दूसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब चार लाख 79 हजार 505 मतों के अंतर से भारी-भरकम जीत हासिल की थी। उन्हें कुल छह लाख 74 हजार 664 वोट प्राप्त हुए थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story