वाराणसी : पांच वर्षीय मासूम से दरिंदगी करने वाले को पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली
वाराणसी। लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के बावनबीघा इलाके से बुधवार दिन में दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। जिसमें घर के बाहर खेल रही लगभग पांच वर्षीय मासूम बच्ची को एक दरिंदे युवक ने बहला-फुसलाकर उठाया और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी का नाम करन बताया जा रहा है, वह पहले भी दो बार चोरी में जेल जा चुका है।
जिले में मुख्यमंत्री के रहते इतनी बड़ी घटना होने के बाद पूरा पुलिस महकमा दरिंदे युवक को हर हाल में ढूंढने में जुट गयी। शाम होते होते युवक से पुलिस की मुठभेड़ की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार युवक को पैर में गोली लगी है। इस मामले में विस्तृत सूचना आनी बाकी है। बच्ची को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पांडेयपुर में भर्ती कराया गया है।
देखें वीडियो क्या बोले डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार



