राग भैरवी सुन मंत्रमुग्ध हुए श्रोता, मां शीतला धाम में पांच दिवसीय संगीत समारोह 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। दशाश्वमेध घाट स्थित सिद्ध पीठ श्री बड़ी शीतला माई धाम में पांच दिवसीय संगीत समारोह की चौथी निशा में कलाकारों ने गीत-संगीत से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने राग भैरवी, कत्थक समेत मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इसके पूर्व मां का भव्य श्रृंगार और पूजन किया गया। 

vns

माता शीतला का षोडशोपचार विधि से पूजन महंत पं शिव प्रसाद पांडेय ने किया। पंडित अविनाश पांडेय ने आरती उतारी। संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा महानगर के संयोजक गीतकार कन्हैया दुबे केडी के संयोजन व संचालन में भव्य भक्ति संगीत कार्यक्रम की शुरूआत हुई। पं दुर्गा प्रसन्ना ने शहनाई की पारंपरिक धुनों के साथ राग पीरवानी बजाते हुए राग भैरवी में कवने गली बसेलू भवानी... की धुन बजाकर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया। 

vns

विशाल कृष्णा ने कथक नृत्य से देवी स्तुति महिषासुर मर्दिनी पर आधारित जय जय जय जग जननी देवी... पारंपरिक कत्थक तीन ताल में राधा कृष्ण पर आधारित आज गोपाल बसे ब्रिज धाम... पर मनमोहन नृत्य प्रस्तुत किया। डॉ विजय कपूर ने मैया के भजन बिना जीवन सूना... के साथ पारंपरिक चैती जाइब देवी के दुवरिया...  राजेश तिवारी रत्न, अवधेश पाठक ने हर साल हर बेरी सहित अनेक भजन सुना करके कलाकारों ने अपनी हाजिरी लगाई। भजन सम्राट नंदू मिश्रा ने पूरे पारंपरिक परिधान में श्री गणेश की स्तुति करते हुए गणपति राखो मेरी लाज...सुनाते हुए देवी गीतों की झड़ी लगा दी।

vns

vns

vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story