OLX पर चोरी कर समान बेचने वाले 25 हजार इनामिया 2 चोर समेत 5 हुए गिरफ्तार, वाराणसी और बिहार में दिया चोरी की घटना को अंजाम

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शनिवार को वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार चोरी करने वाले गैंग के सदस्य बिहार और वाराणसी में चोरी की घटना को अंजाम देते। चोरी के समान को चोर नामी कंपनी OLX पर बेचने का काम करते थे। वहीं पुलिस टीम ने चोरों के पास से करीब 2.5 लाख रुपए कीमत के मोबाइल फोन और लैपटॉप के साथ चोरी के कई समान बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्त में आए 5 चोरों पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। 

चोरी की घटना एक अनावरण करते हुए काशी जोन के डीसीपी आर.एस.गौतम ने बताया कि रामनगर थाना क्षेत्र में विगत दिनों दो स्थानों पर हुए चोरी की घटना हुई थी। इस घटना के जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरों को लोहता थाना क्षेत्र के चांदमारी ग्राउंड से हिरासत में लिया गया। चोरों की पहचान किए जाने पर पता चला कि शरीर चोर बिहार और वाराणसी में चोरी की घटना को अंजाम देते और इन पर दर्जनों मुकदमे दर्ज किए गए है। वही चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 चोरों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम भी रखा जा चुका है। 


डीसीपी ने बताया कि चोरों की पहचान अन्तर्राज्यीय अपराध करने वाले दो ईनामिया अपराधीइश्तियाक पुत्र युसुफ निवासी 15 / 275 फारूकी नगर बजरडीहा थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र 32 वर्ष और दूसरा मो0 साजिद उर्फ मल्लू पुत्र मो0 शहीद उर्फ शईद उर्फ शाहिद निवासी एन 15 / 275 फारूकी नगर बजरडीहा भेलूपुर के रूप में किया गया है। जबकि इनके 3 साथी बबलू पुत्र स्व0 शौकत निवासी सतपोखरी दुल्हीपुर थाना मुगलसराय जिला चन्दौली उम्र 30 वर्ष, सगीर अंसारी पुत्र शहाबुद्दीन निवासी रहीमपुर लोहता थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 32 वर्ष और गुलाम अनवर पुत्र अब्दुल कलाम निवासी रहीमपुर लोहता थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी उम्र 30 वर्ष के रूप में किया गया है। सभी सभियुक्तो पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story