यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़े नकली दवा का कारोबार करने वाले गिरोह के पांच सदस्य

drug

अंतरराज्यीय स्तर पर फैला है नेकवर्क, करोड़ों की बेच चुके हैं नकली दवाएं

25 लाख की नकली दवाएं मिली, करोड़ों के बिल-बाउचर

वाराणसी। नकली दवाओं का कारोबार करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को यूपी एसटीएफ ने मंगलवार को नगर के भेलूपुर और सारनाथ थाना क्षेत्र से दबोचा। एसटीएफ के हत्थे चढ़े पांचों आरोपित लम्बे समय से आमलोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते रहे हैं और यह इसी नगर के रहनेवाले हैं। इन शातिरों के पास से 25 लाख की नकली दवाएं बरामद हुई है। इसके साथ ही करोड़ों की बेची जा चुकी नकली दवाओं के बिल-बाउचर मिले हैं। एसटीएफ ने गिरोह के पांच सदस्यों को सारनाथ थाना क्षेत्र के टड़िया चकबीही और भेलूपुर थाना क्षेत्र के केदारघाट से पकड़ा है।

बताया जाता है कि इस गिरोह ने ओडिसा में भी नकली दवाओं की आपूर्ति की है। वहां के थाने में इससे सम्बंधित मुकदमे दर्ज है। 
एसटीएफ के निरीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि नकली दवा के कारोबार से जुड़े अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में बड़े पैमाने पर नकली दवा की आपूर्ति करते है। इसके बाद एसटीएफ गिरोह के लोगों की तलाश में जुट गई। पिछले 2 मार्च को एसटीएफ ने गिरोह के अशोक कुमार को गिरफ्तार किया और उसके पास से 300 पेटी नकली दवाएं जिसकी कीमत करीब साढ़े सात करोड़ है, बरामद किया था।  अशोक से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर एसटीएफ ने पांच और आरोपितों को पकड़ लिया। बताया जाता है कि इस गिरोह का लम्बा नेटवर्क हैं और इसमें कई नामधारी लोग भी जुड़े हैं। जांच आगे बढ़ी तो कई चर्चित चेहरे भी सामने आएंगे।
एसटीएफ के निरीक्षक के अनुसार ओडिसा राज्य के बारगढ व जसूरगुडा जिलों में भी गिरोह नकली दवाएं बेच चुका है। दोनों जिलों के थानों में धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, साजिश रचने समेत गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story