बेनियाबाग में दिवाली के लिए सजीं पटाखे की दुकानें, मानकों का होगा रहा पूरा पालन
वाराणसी। दिवाली पर जमकर आतिशबाजी होगी। ऐसे में बेनियाबाग पार्क में पटाखे की दुकानें सज गई हैं। बेनियाबाग में 40 दुकानें लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रशासन ने दुकानदारों को सुरक्षा के मानकों का पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया है। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए।
प्रशासन ने दिवाली के लिए शहर में जगह-जगह दुकानें लगाने के लिए स्थान चिह्नित किया है। बेनियाबाग में भी पटाखों की दुकानें लगाने की अनुमति दी गई है। बेनियाबाग में पटाखे की 40 दुकानें लगाने का लक्ष्य रखा गया है। बेनियाबाग पार्क में दुकानें सज गई हैं। दुकानों पर सुरक्षा के मानक का पूरा ध्यान रखा गया है। दुकानों पर बालू, पानी, अग्निशमन यंत्र का प्रबंध है। ताकि किसी प्रकार की घटना की स्थिति में तत्काल निबटा जा सके।
बनारस व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहम्मद राशिद सिद्दीकी ने कहा कि बेनियाबाग में पटाखे की दुकाने लगाई गई हैं। इसमें प्रशासन का पूरा सहयोग मिला है। जिनके पास लाइसेंस है, उन्हें ही यहां दुकान लगाने की अनुमति दी गई है। सुरक्षा का मानक का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।