बनारस में आसमान से बरस रही आग, तापमान हुआ 43 डिग्री के पार 

Vns
वाराणसी। शहर में इन दिनों आसमान से आग बरस रहे है। गर्मी का आलम यह है कि पर्यटकों की सबसे पसंदीदा शहर सन्नाटा पसरा हुआ है। वाराणसी में शनिवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री से अधिक और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक आकी गई है। गर्मी की वजह से लोग अपने घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं। वही मौसम वैज्ञानिक ने वाराणसी में अभी राहत नहीं होने की बात कही है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार वाराणसी में तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच भीषण गर्मी बताएगा। ऐसे में लोगों को काफी सवाधनी बरतनी पड़ेगी, क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में दोपहर में लू के थपेड़े चलेंगे, जो बेहद ही नुकसानदेह होंगे। 
Vns
वाराणसी में भीषण गर्मी के वजह से जहां लोग अपने घर से बाहर कब निकल रहे हैं तो वही दुकानदार काफी परेशान है। शहर में पर्यटक और श्रद्धालुओं की कमी के वजह से बिक्री काफी कम हो गई है। अस्सी घाट पर दुकान चलाने वाले विनोद साहनी ने कहा कि दोपहर में गर्मी को देखते हुए घाटों पर आवागमन बिल्कुल न के बराबर हैँ। वहीं आम का पन्ना पी रहे राम सिंह चौहान ने बताया कि भीषण गर्मी में आम का पन्ना नींबू पानी ही हम लोगों का सहारा बना हुआ है। 
Vns
भीषण गर्मी को लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जियो फिजिक्स विभाग के वैज्ञानिक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जहां सुबह भीषण गर्मी पड़ रहा, तो शाम होते ही नम हवाओं के चलने से लोगो को राहत भी मिला था है। अब आने वाले कुछ दिनों में ऐसा नही होने वाला है, क्योंकि अब तमापान में तेजी से वृद्धि होने वाली है। वर्तमान 42 से 43 के बीच रहने वाला तापमान बढ़कर 45 डिग्री तक पहुंच जाएगा। ऐसे में सुबह से लेकर रातभर गर्मी रहेगा। 
Vns

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story