काशी विश्वनाथ धाम में शार्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरातफरी
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में गुरुवार भोर में गर्भगृह के बाहर पूर्वी द्वार के ऊपर लगे बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। यह तार गर्भगृह के अंदर जाता है। इसलिए आननफानन में भक्तों को हटाकर मरम्मत कराई गई। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
बुधवार की भोर में बाबा का मंगला आरती के बाद तार में आग लगी देखकर भक्तों में अफरातफरी मच गई। मंदिर प्रशासन ने स्थिति संभालते हुए बिजली कर्मियों को बुलाया और मरम्मत कराई। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद सिपाही कमलाकांत पांडेय ने साहस का परिचय देते हुए बैरिकेडिंग पर चढ़कर मोबाइल की रोशनी में आग बुझाने की कोशिश की। अग्निशमन यंत्र मंगवाया गया, लेकिन आग बुझाने में असफल रहा। अंततः दूसरे अग्निशमन सिलिंडर से आग पर काबू पाया गया।
सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर की बिजली लाइन लगभग 15 मिनट तक काटी गई। इससे पूरा परिसर अंधेरे में डूब गया। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से मंदिर में मौजूद भक्तों को एक तरफ कर दिया गया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।