मिर्जामुराद में कपड़े की दुकान में आग से मची अफरातफरी, पांच लाख की क्षति
Updated: Apr 26, 2023, 20:53 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर (मुबारकपुर) गांव में बुधवार की सुबह कपड़े की दुकान में आग लगने से अफरातफरी मच गई।
सुबह आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा तो दुकानदार बबलू केसरी को सूचना दी।
बबलू के मकान में ही दुकान है। नीचे दुकान और प्रथम तल पर उनका परिवार रहता है। आग की सूचना पर ग्रामीण जुट गये और दुकान का शटर खोलकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। घंटों की मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया।
इस दौरान दुकान में रखे वस्त्र, सामान, फर्नीचर आदि जलकर नष्ट हो गये। दुकानदार बबलू का कहना है कि आग शार्ट सर्किट से लगी। आग से लगभग 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना पर पुलिस पहुंची। वह मामले की जांच कर रही है।

