बाबतपुर एयरपोर्ट पार्किंग के बगल में लगी आग, मची अफरातफरी
वाराणसी। बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की पार्किंग के बगले गुरुवार की शाम आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद पहुंची फायरब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
एयरपोर्ट पार्किंग के बगल में एयरपोर्ट पर इकट्ठा होने वाले कचरे को रखने के लिए कूड़ा घर का निर्माण कराया गया है। इसके पास एयरपोर्ट पर कार्य कर रही कंपनी का प्लास्टिक का उपकरण रखा हुआ था, जिसमें से अचानक धुआं उठने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते देखते ही देखते धुएं से आग की लपटें निकलने लगीं। इससे अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट निदेशक तथा सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंच गए।
एयरपोर्ट प्रशासन ने फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को बुलवाया। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। इस संदर्भ में एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि दोपहर में पार्किंग एरिया के समीप बने कूड़ा घर के पास में रखें प्लास्टिक के उपकरण में आग लग गई थी, जिससे कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।