मलदहिया के होटल HHI में लगी आग, तेज आवाज़ के साथ जली एमसीवी व वायरिंग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

hhi hotel
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सिगरा थाना अंतर्गत मलदहिया स्थित होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल में शुकवार की शाम आग लग गई। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। होटल के पांचवी मंजिल पर आग के बाद तेज आवाज़ के साथ एमसीवी और वायरिंग भी जल गई। आग के बाद सायरन बजने लगा और पूरे होटल में अफरातफरी मच गई। 

hhi hotel

होटल में आग लगने के बाद कमरों और हॉल में धुंआ भर गया। हादसे के दौरान होटल में ठहरे पर्यटक और कर्मचारी भागकर बाहर आ गये। होटल के तीन कमरों में फंसे आठ लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू किया। फिर ब्रिगेड ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया। 

hhi hotel

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम ऑन किया, हाइड्रेंट समेत सभी उपकरणों का उपयोग किया। दो कमरों में आग फैल गई थी, उसमें फंसे लोग चीखने चिल्लाने लगे। धुआं के चलते आठ लोगों को बाहर निकाला गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story