पिंडरा बाजार में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखो रुपए का माल जलकर हुआ खाक

Vns
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। पिंडरा बाजार में शुक्रवार को उस समय अफरा - तफरी का माहौल हो गया, जब सुबह बिजली के शार्ट सर्किट के कारण एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। कपड़े की दुकान होने की वजह से आग ने थोड़े ही समय में विकराल रूप ले लिया। बंद दुकान में आग की लपटों को देख बाजार में अफरा -तफरी का माहौल हो गया। आनन -फानन में स्थानीय लोगो ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे आग बुझाने में जुट गए। वही कुछ समय के पश्चात मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की जवानों ने स्थानीय लोगो की मदद से कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया। वही आग में लाखों रुपए का रेडिमेट कपड़ा जलकर खाक हो गया।
Vns
आग की घटना को लेकर स्थानीय लोगो ने बताया कि पिंडरा बाज़ार निवासी और व्यापार मंडल अध्यक्ष पिंटू जायसवाल घर के आगे के हिस्से में रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाते है। प्रतिदिन की तरफ गुरुवार की रात दुकान बंद किया गया। शुक्रवार की सुबह अचानक दुकान के दूसरे तल से धुआ निकलता देख बाज़ार में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ऊपरी हिस्से में फैलने लगी थी। स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दिया।
Vms
आग बुझाने के लिए स्थानीय बाजार के लोगों ने अपनी समरसेबल चालू कर दी और फायर ब्रिगेड की जवानों के साथ दुकान में चारों तरफ से पानी की बौछार किया और आग पर काबू पाया। आग को काबू करने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां, क्षेत्रीय पुलिस और एंबुलेंस भी पहुंची थी। दुकान मालिक पिंटू जायसवाल ने बताया कि आग में लाखों रुपए का कपड़ा जलकर खाक हो गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story