दुर्गाकुंड क्षेत्र के चित्रकूट अपार्टमेंट में शॉट सर्किट से लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

varanasi news
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भेलूपुर थाना अंतर्गत दुर्गाकुंड क्षेत्र स्थित चित्रकूट अपार्टमेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि यह आग शॉट सर्किट की वजह से लगी है। 

varanasi news

यह अपार्टमेंट शेखर दीक्षित नाम के शख्स का बताया जा रहा है। आग लगने के दौरान कुछ ही देर में आग की लपटें बाहर निकलने लगीं, जिसके कारण लोगों में अपना तफरी मच गई। सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाने के कार्य में लग गई। 

varanasi news

इस गोदाम में बर्तन का गोदाम है, जिसे स्टोर किया हुआ था। घटना की सूचना के बाद मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। घंटों के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस आग लगने के कारण लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। 

varanasi news

गोदाम के मालिक शेखर दीक्षित ने बताया कि आज सुबह जब हम पहुंचे तो इसमें से धुआं निकल रहा था उसके बाद जब हमने दरवाजा खोला, तो आग की लपटें बाहर निकलने लगी। इसके बाद हमने चौकी पर तथा फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने बताया कि इस आग लगने के कारण लगभग 25 लाख का हमारा नुकसान हुआ है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story