वाराणसी आने को बुक किया गाड़ी, चले गए कानपुर, नहीं लौटाई कार, हुई एफआईआर

fir
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। किराये पर अर्टिगा कार बुक करके लखनऊ से बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आए छह लोग वापस लखनऊ जाने की बजाय कानपुर चले गए। कार मालिक अपनी गाड़ी वापस आने का इंतजार करता रहा। अंत में थक-हारकर उसने मिर्जामुराद थाने में मुकदमा दर्ज कराया। 

वाहन स्वामी सुमित कुमार गुप्ता निवासी करहल रोड जिला मैनपुरी हाल पता वदाली खंड ट्रांसपोर्ट नगर  लखनऊ ने मिर्जामुराद पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 1 नवंबर को उसके एक कस्टमर अभय वर्मा उर्फ टिंकू निवासी कानपुर ने उसकी अर्टिगा कार लखनऊ से वाराणसी के लिए बुक कराई थी। उसी दिन सुमित अपनी कार से अभय व उसके पांच अन्य दोस्तों को वाराणसी लेकर आया,  दर्शन पूजन के उपरांत अगले दिन रात 2 बजे वह सभी लोग कानपुर के लिए चल दिए। मिर्जामुराद क्षेत्र के एक ढाबे पर खाना खाने के लिए गाड़ी रुकी,  भोजन के उपरांत चालक सुमित को नींद आने लगी, और वह गाड़ी न चलाने की बात कहकर कुछ देर सोने के लिए कहा। इतने में कार में सवार लोग चालक से सुबह कानपुर में आने की बात कह गाड़ी लेकर कानपुर के लिए निकल गए। चालक सुमित ने सुबह ज़ब अपनी गाड़ी वापस मांगी, तो गाड़ी वापस नहीं मिली और आनाकानी करने लगे। 

गाड़ी वापस न मिलने की स्थिति में सुमित मिर्जामुराद थाने पहुंच अभय वर्मा के खिलाफ नामजद तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story