विकास खंड अधिकारी, ग्राम प्रधान व तीन सचिवों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

वाराणसी। चिरईगांव ग्राम पंचायत उकथी में विकास मद में मिली धनराशि खर्च में विकास खंड अधिकारी, पूर्व ग्रामप्रधान और तत्कालीन तीन सचिवों के खिलाफ सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिरईगांव ने चौबेपुर थाने में धारा 409 के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। यह रिपोर्ट डीपीआरओ के निर्देश पर दर्ज कराई गई है। हालांकि इस मामले में दो जांच हुई थी। लेकिन बताया जा रहा है कि पुरानी रिपोर्ट को ही आधार माना गया और रिपोर्ट दर्ज करायी गई।
प्राथमिकी में तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी चिरईगांव, पूर्व ग्रामप्रधान बृजेश कन्नौजिया, तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव, अशोक पाल, गौरव विश्वकर्मा मोहम्मद इस्लाम फरीदी को आरोपित बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि शिकायत पर जांच टीम द्वारा 28 जनवरी 2023 को भेजी गई जांच रिपोर्ट में 578381.00 रुपये दुरपयोग और व्यपहरण करने की रिपोर्ट पर शिकायत कर्ता ने आपत्ति जताई थी।
इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उकथी ग्राम पंचायत की पुनः जांच कराई। जांच टीम ने उकथी में 24.43638 रुपये की अनियमितता सम्बंधित रिपोर्ट 10 अप्रैल को सीडीओ वाराणसी को सौंप दी थी। लेकिन डीपीआरओ ने 10 अप्रैल वाली पुरानी वाली रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिरईगांव को दिया। सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने पुरानी रिपोर्ट के आधार पर ही चौबेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है। प्राथमिकी में एक ऐसे कर्मचारी का नाम शामिल किये जाने की चर्चा है जो अनियमितता वाले समय में गांव में तैनात ही नहीं था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।