संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनेगा सिंथेटिक पाथवे, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

suresh khanna
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य और जनपद प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शुक्रवार को डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने चल रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और खेल विभाग के अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को निर्देश दिया कि शेष कार्यों को युद्ध स्तर पर और उच्च गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा किया जाए। स्थानीय लोगों के लिए मॉर्निंग वॉक की सुविधाएं सुनिश्चित करने और सिंथेटिक पाथवे के निर्माण के लिए जल्द प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री ने स्टेडियम की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सोलर सिस्टम के उपयोग पर विशेष जोर दिया और कहा कि स्टेडियम का बाकी काम इसी माह पूरा हो जाएगा, जो पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी। उन्होंने बताया कि यह हाईटेक स्पोर्ट्स स्टेडियम, जो 66782.4 स्क्वायर मीटर के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है, सभी प्रकार के इंडोर और आउटडोर खेलों के आयोजन के लिए तैयार हो रहा है।

इस स्टेडियम की दशा कई वर्षों से खराब थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर "खेलो इंडिया" और स्मार्ट सिटी के सहयोग से इसे तैयार किया जा रहा है। एमएचपीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, कानपुर द्वारा ईपीसी मोड में टू बिल्ड पद्धति पर इसका निर्माण किया जा रहा है। पहले फेज में इनडोर स्टेडियम, स्विमिंग पूल, और अन्य खेल आयोजनों के लिए आवश्यक स्थान तैयार किया गया है। निरीक्षण के दौरान महापौर अशोक तिवारी, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, और अपर पुलिस कमिश्नर एस. चेनप्पा भी उपस्थित रहे।

प्रथम फेज के कार्य: 

पहले फेज में जो सुविधाएं तैयार की गई हैं, उनमें 10 बैडमिंटन कोर्ट, 4 स्क्वाश कोर्ट, 4 बिलियर्ड्स टेबल रूम, 2 इंडोर बास्केटबॉल कोर्ट, 20 टेबल टेनिस टेबल, ओलंपिक साइज का कवर्ड स्विमिंग पूल, वार्म-अप स्विमिंग पूल, जिम्नास्टिक, जूडो, कराटे, मार्शल आर्ट्स, योगा, कुश्ती, तायक्वांडो, बॉक्सिंग, वेट लिफ्टिंग, और हाई-टेक जिम्नेजियम शामिल हैं। यह सभी सुविधाएं दो मंजिलों पर तैयार की गई हैं। वहीं, दूसरे और तीसरे फेज के कार्य भी तेजी से चल रहे हैं, जो इसी माह पूरा होने की उम्मीद है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story