श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, किया दर्शन-पूजन, अर्चकों से की बात
वाराणसी। श्री काशी नाटकोट्टम क्षत्रम के भूमि पूजन के लिए वाराणसी पहुंची वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंची। इस दौरान बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। वहीं अर्चकों से बात की।
वित्तमंत्री दक्षिण भारतीय श्रद्धालुओं के लिए सिगरा नटराज सिनेमा के पास नाटकोट्टम क्षत्रम की ओर से निर्मित कराए जाने वाले धर्मशाला के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वाराणसी आई थीं। इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद मुख्य अर्चक समेत अर्चकों से बात की। उन्होंने उनका हाल जाना और जानकारी ली।
वित्त मंत्री के आगमन के मद्देनजर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। वाराणसी में काशी प्रवास पर आने वाले श्रद्धालुओं के छहरने के लिए 10 मंजिला धर्मशाला का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए भूमि पूजन के साथ ही निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।